
दो सदस्यीय जांच समिति गठित
दांत का ईलाज कराने वाले मरीज से वसूला जाता है पैसा
Chandauli news: भोगवारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दांत का ईलाज करने में लिए नियुक्त चिकित्सक ईलाज के नाम पर पैसा लेते है। मरीजों से पैसा की वसूली के लिए डॉक्टर अपने महिला असिस्टेंट चिकित्सक को जिम्मेदारी दिए है। इसकी शिकायत होने के बाद जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने संज्ञान लिया। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच सीएमओ जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद 2 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी है।

सूत्रों की माने तो भोगवारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक तो है लेकिन सुविधा उपलब्ध नही है। इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। इसी बीच सोमवार को एक मरीज से चिकिसक ने ईलाज के नाम पर पैसा लिया। जिसका फोटो वायरल हो गया। मामले को news place. In ने प्रकाशित किया था।