
निर्मला सीतारमण ने पेश किया 2025 का बजट
News palce: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश किया। वित्त वर्ष 2025-26 में टैक्स पर छूट की दर को बढ़ाते हुए आम नागरिकों के लेकर नौकरी पेशा वालों को राहत दिया गया है। इस वर्ष का बजट भी पिछले तीन सालों की तरह पेपर लेस है।


शनिवार को ब्रीफकेस को लाल कपड़े में लपेटकर संसद भवन पहुंची वित्त मंत्री ने सबसे बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब टैक्स की राशि बढ़ा फि गयी है। 12 लाख तक कि आमदनी पर सरकार को टैक्स नही देना होगा। पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना था। स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75000 रुपये ही रखा गया है। 24 लाख की आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी। साथ ही 15-20 लाख की आय पर 20% लगेगा।
इसके साथ ही किसानों के आय को बढ़ाने के लिए अब किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा बढ़ाकर 03 लाख से 05 लाख कर दिया गया है। किसानों के लिए यूरिया की कमी न होने पाए इसके लिए फैक्ट्री लगेगी।