
तहसील दिवस पर नहीं पहुंचे बलुआ एसएचओ, एसपी नाराज
Chandauli news: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सकलडीहा तहसील सभागार में हुआ। इसमें 111 प्रार्थना पत्र पड़े। फरियादियों भीड़ को देख उन्हें लाइन इन लगाना पड़ा। जिलाधिकारी एक एक प्रार्थना पत्र पर समय दे रहे थे। उसी दौरान बलुआ का मामला सामने आया। जब बलुआ एसओ को एसपी ने बुलाया तो पता चला वह तहसील दिवस से गायब है। वहीं सकलडीहा में आधा दर्जन स्थान पर अवैध शराब बिक्री की शिकायत ग्रामीणों ने एसपी से किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस का मतलब जनपद के सभी अधिकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध हों जिस विभाग से सम्बंधित शिकायत हो उन्हें दिशा निर्देश दिया जाय। लेकिन जिले के अधिकांश अधिकारी तहसील दिवस में उपस्थित होने की जहमत नहीं उठाते। अपने स्थान पर अपने मातहतों को भेज देते है। ऐसे में कुछ विभाग तो बाबू व चपरासी को भेजकर उपस्थित रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनवा देते है। मामला तब प्रकाश में आता है जब संयोग वश सम्बंधित विभाग से सम्बंधित कोई शिकायत पत्र पहुंचा और अधिकारी बुलाये गए तो वही चपरासी सामने खड़ा होता है। जो ए बी सी डी भी नही जानता।
शनिवार को कई ऐसे मामले जिलाधिकारी के सामने आए। जिसमें लेखपाल के गलत रिपोर्ट से विवाद बढ़ा हुआ है। सकलडीहा कोट में पुराना तालाब है। जिसे कूड़ा से पाटा जा रहा है। इसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम को दिशा निर्देश देते हुए कार्यवाही कराकर आख्या देने के लिए कहा।