एसपी महिलाओं के सुरक्षा पर दे रहें भाषण, पुलिस कार्यालय में ही महिला हो गयी शिकार!

बड़े बाबू कार्यालय में तैनात बाबू का शर्मनाक हरकत- सूत्र
कर्मचारियों की पंचायत ने शिकायत करने जा महिला का किया मानमनौव्वल-सूत्र
Chandauli news: “नाम बड़े दर्शन छोटे”वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। महिला सुरक्षा पर बड़े बड़े दावे किए जा रहे। लेकिन पुलिस ऑफिस में महिला कर्मचारी सुरक्षित नही है। जबकि रक्षाबन्धन के पूर्व संध्या पर रानीलक्ष्मी बाई योजना से लाभांवित महिलाओं से राखी बंधवाते हुए पुलिस अधीक्षक व विधायक ने महिलाओं को सुरक्षा का भरोशा देते हुए कहा था कि ऐसे कृत्य करने वालों को बख्शा नही जाएगा। वही बड़े बाबू कार्यालय के बाबू ने ही एक महिला कर्मचारी से छेड़खानी कर दिया। अब महिला अपराध पर शख्त साहब घटना पर कितने गम्भीर होते हैं या फिर विभागीय मामला होने के नाते इसपर पर्दा डालते है यह भविष्य के गर्त में है।
सूत्रों की माने तो घटना मंगलवार शाम की है बड़े बाबू कार्यालय में तैनात एक बाबू ने अपने कनिष्ठ महिला सहायक को जरूरी रिपोर्ट मुख्यालय प्रेषित करने की बात कहकर बुलाया। उसी समय ऑफिस जाते समय बाबू ने महिला के साथ छेड़खानी किया। सूत्रों का कहना है कि पूर्व में भी उक्त लिपिक फोन पर अश्लील बातें किया करता था। जिसकी ऑडियो रिकार्डिंग महिला ने कर रखा था। बाबू के इस कृत्य पर पहले भी पंचायत हो चुकी है। कुछ दिन तक मामला शांत रहा। उक्त बाबू का स्थानांतरण डीजी कार्यालय के लिए वर्षो से हो रखा है। लेकिन यहां पर कुंडली मार बैठा हुआ है। इसने साथ साथ दो और बाबू है जिनका ट्रांसफर पिछले 2016 से हो रखा है। एक बाबू पर तो पेंशन के नाम पर 15 हजार रुपया लेने का एक रिटायरमेंट कर्मचारी ने लिखित शिकायत भी किया था। लेकिन जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति किया गया। जबकिं दूसरे बाबू पर तो मेडिकल के नाम पर कर्मचारियों से पैसा लेने के आरोप में निलंबित भी किया गया लेकिन बाद में फिर उसी स्थान पर पोस्ट कर दिया गया। मंगलवार को पुनः घटना के बाद से बाबू कार्यालय का माहौल गर्म हो गया। विश्वसनीय सूत्र का कहना है कि बुधवार को महिला एसपी के यहां पेश होने होने के लिए जा रही थी। लेकिन सभी से अपने अपने नुकसान का हवाला देते हुए फिर से उसे रोक रखा । महिला ने अपने परिजन को अवगत करा दिया है। इस मामले से रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी अवगत कराया है।
इस सम्बंध में जब सीओ कार्यालय कृष्णमुरारी शर्मा से बात किया गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह का मामला संज्ञान में नही आया है।