
1 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक 60 दिनों का चलेगा महाअभियान
Chandauli news: किसानों के रवि की फसल को निराश्रित गौ वंश नुकसान नही पहुंचा पाएंगे। इसके लिए जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम लगायी जाएगी। जिसका शुभारम्भ बुधवार 01 नवम्बर से प्रारम्भ हो गया है। जो आगामी 30 दिसम्बर तक चलेगा।
जिलाधिकारी निखिल टी. फूंडे ने बुधवार को जनपद के सभी विकास खण्ड अधिकारी, एसडीएम व पशुचिकित्साधिकारी के साथ बैठक कर इसकी रूपरेखा तैयार कर गौवंश को गौशाला पहुंचाने का कार्य शुरू हो गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सड़कों व किसानों के खेतों में फसल नुकसान की शिकायत मिली तो इसके लिए सभी बीडीओ व एसडीएम सीधे जिम्मेदार होंगे।
प्रमुख सचिव ने मंगलवार की शाम में प्रदेश के सभी जिलाधिकारी व पशुचिकित्साधिकारी के साथ बैठक कर गौ वंश को गौशाला में पहुंचाने व उनके खाने के लिए चारा, लाइट पानी की ब्यवस्था कराने का निर्देश दिया। जिसके क्रम में बुधवार को पहल शुरू कर दिया गया।
जनपद में 17 गौस्थल संचालित
गौवंश के लिए जनपद में कुल 17 गौस्थल संचालित है। जिसमें 03 स्थायी व 14 अस्थायी है। जिलाधिकारी निखिल टी. फूंडे का कहना है कि इसके अलावा प्रत्येक विकास खंड में 2-2 अस्थायी गौशाला बनाया जाना है। इसमें 10 स्थान पर गौ शाला बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। 08 स्थानों पर जमीन को लेकर कुछ स्थानीय स्तर पर विवाद है जिसका निस्तारण करा कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
नगर पंचायत व जिलापंचायत मुहैया कराएगी वाहन
गौवंश को गौशाला पहुंचाने में सबसे बड़ा संकट साधन को लेकर होगा। इसके पूर्व नगर पंचायत से एक वाहन निराश्रित गौवंश को गौस्थल पर पहुंचने के लिए संचालित थी। जिसका संचालन सीवीओ व नगर पंचायत के बीच खींचतान में बन्द हो गया। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत, नगर पालिका के साथ साथ जिलापंचायत को वाहन उपलब्ध कराने के लिए दिशा निर्देश दिया जा चुका है।