
दो दिन तक चूड़ा खाकर रही भूखी मां
News plce desk: “इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है” शास्त्र से लेकर बड़े बड़े महात्माओं के विचार मां शब्द के आगे समाप्त हो जाते है। लेकिन 144 साल महाकुम्भ का इस महासमर में अपने ही मां को दो दिन तक घर में बन्द कर उसका पुत्र सास के साथ कुम्भ स्नान करने चला गया। यहां अकेले मां को घर में बन्द कर दिया। खाने के लिए सूखा चूड़ा रख दिया। घटना रांची के रामगढ़ की है।
रामगढ़ के अरगड़ा निवासी अखिलेश तीन दिन पूर्व अपने बुजुर्ग मां संजू देवी(65) को घर में बंद कर सास-ससुर, पत्नी-बच्चों के साथ प्रयागराज कुम्भ स्नान करने चला गया। तीन दिन बाद जब मां भूख से बिलबिलाने लगी तो घर के अंदर से आवाज लगायी। बुजुर्ग महिला की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पूछा तो वह अंदर से आपबीती सुनाई। इसके बाद पड़ोसी इसकी जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस ने खाने पीने का सामान ले जाकर महिला को दिया। बुजुर्ग महिला संजू देवी ने बताया कि दो दिन तक चूड़ा खाकर भूख मिटाने की कोशिश की, पर तीसरे दिन भूख के मारे उसके धैर्य ने जवाब दे दिया तब वह घर के अंदर से ही चिल्लाने लगीं। इसकी जानकारी अनिल को फोन पर दिया गया। साथ ही महिला की बेटी को बुलाकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।