
सदर कोतवाली का मामला, सकलडीहा ने निकलवाया
Chandauli news: सदर कोतवाली के बालीपुर मौजा स्थित एक कुएं में 35 वर्षीय ब्यक्ति का शव उतराया मिला। जिसकी जानकारी के बाद पहुंची सकलडीहा पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला। जिसकी पहचान भोजापुर गांव निवासी मानिक राजभर के 35 वर्षीय पुत्र उदयभान के रूप में हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पंचनामा की तैयारी में जुटी थी। उंसके बाद पता चला कि घटना स्थल सदर कोतवाली का है। जबकि मृत ब्यक्ति सकलडीहा कोतवाली का है।

भोजापुर गांव सभा का बालीपुर मौजा है। लेकिन यह मौजा सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आता है। बालीपुर स्थित शंकर भगवान के मंदिर के पास एक कुआं है। जिसमें उदयभान का शव पड़ा हुआ था। गाँव के कुछ युवक कुएं की जगत पर बैठे थे। उसी दौरान उठ रहे दुर्गंध से कौतूहल वश युवकों ने कुएं में देखा तो खाकी कलर का शर्ट पहने एक ब्यक्ति उसी में पड़ा था। जिसके बाद इन सभी बांस आदि की मदद से शव को पलटा तो उसकी शिनाख्त कर बैठे। जिसकी जानकारी सकलडीहा कोतवाली पुलिस को दिया।

कुएं में शव मिलने की जानकारी के बाद मौके पर सीओ सकलडीहा व कोतवाली पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पंचनामा आदि की तैयारी कर रही थी तभी पता चला कि घटना स्थल सदर कोतवाली का है। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिसने दो दिन पूर्व घर में विवाद के बाद यह निकलने की बात पुलिस को बताया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो सिर में खून लगा हुआ था।