उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीशिक्षा/रोजगारस्वास्थ्य

सीएचओ पर मेहरबान है सीएमओ, नही खुलता सेंटर

शिकायत पर सीएमओ नोडल प्रभारी के कार्यवाही करने का देते है कोरा आश्वाशन

Chandauli news: ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा बेहतर मिल सके इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद गांव गांव में भी हेल्थ वेयरनेस सेंटर खोलकर सरकार यहां पर प्रभारी तैनात किए है। लेकिन इन केंद्रों पर तैनात सीएचओ विभागीय अधिकारियों संरक्षण में अपनी नौकरी अपने हिसाब से कर रही है। जब जी चाहे सेंटर पर पहुंचेंगे एक दो मरीजों को दवा वगैरह देंगी अन्यथा फिर कागजी कोरमपूर्ती कर चली जा रही।

फोटो: शुक्रवार 10: 45 तक सेंटर पर लटक रहा ताला

कुछ ऐसी स्थिति सकलडीहा के भोजापुर हेल्थ वेयरनेस सेंटर की है। यहां के इंचार्ज पर सीएमओ साहब विशेष मेहरबान है। ग्रामीण सीएमओ से शिकायत कई बार किये जिसपर उन्हें कार्यवाही कराने के नाम पर कोरा आश्वासन देकर सन्तुष्ट कर दिया जाता है।

सीएमओ साहब अपने पल्ले का कार्य सकलडीहा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को देकर आपमे दायित्वों का इतिश्री कर लेते है। नोडल के रुप में सीएचसी अधीक्षक के कानों पर सीएमओ के आदेश का कोई असर नही पड़ता। विभगीय सूत्रों की माने तो इसके पीछे कारण है कि यह एक जनप्रतिनिधि के करीबी रिश्तेदार है। यह बात अलग है कि सीएचओ से शिकायत के आधार पर बकायदे फिक्स शुक्ल निर्धारित कर उसे यशस्वी होने का आशीर्वाद दे दिया गया है।

प्रधान सहित कई लोंगो ने कर चुका है शिकायत

ग्राम प्रधान: हेमा सिंह

सीएचओ प्रभारी के लेट लतीफी व न आने की शिकायत ग्रामीणों के अलावा ग्राम प्रधान हेमा सिंह भी कर चुकी है। ग्राम प्रधान का कहना है कि सीएचओ द्वारा बकायदे जिला पर मीटिंग, टीकारण आदि का बहाना बना दिया जाता है।

दो ग्राम पंचायत सहित आधा दर्जन राजस्व गांव प्रभावित

भोजापुर स्थित हेल्थ वेयरनेस सेंटर से भोजापुर, बढवल ग्राम पंचायत के साथ साथ रतनपुरा, किरणपुर, बालीपुर राजस्व गांव की आबादी प्रभावित होती है। हेल्थ वेयरनेस सेंटर के न खुलने से मरीजों को छोटी छोटी बीमारी के लिए निजी चिकित्सालय में जाने को विवश होना पड़ता है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page