
पीड़िता के पिता ने दी तहरीर तो पॉक्सो में गया जेल
Chandauli news: दिन दहाड़े विद्यालय जा रही कक्षा नौंवी के छात्रा का हाथ पकड़ कर खींचने, विरोध करने पर पिता सहित पीड़िता को डराने वाले एक आशिक को सकलडीहा पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया।

सकलडीहा इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि कस्बा निवासी एक पिता ने तहरीर दिया कि उसकी पुत्री को गांव का ही एक मनचला युवक परेशान करता है। शुक्रवार को आशिकी का भूत इस कदर सवार हुआ घर ने विद्यालय के निकली नाबालिक बच्ची का स्कूल के गेट पर हाथ पकड़ लिया। उधर बैंक गश्त में निकले इंस्पेक्टर व उनकी टीम ने युवक को पकड़ लिया।
पुलिस थाने ले आयी। जहां पीड़िता के पिता को बुलाया। पीड़िता के पिता ने पिछले दिनों उक्त युवक के खिलाफ तहरीर देने की बात कहा। जिसके बाद उसे पॉक्सो में जेल भेज दिया गया।