
चार दिन पूर्व लाठी डंडे से दबंगो ने अधमरा कर नहर में फेंका
अधिकारी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाने का कर रहे दावा
Chandauli news:कंदवा में इस समय कानून ब्यवस्था बेपटरी हो गयी है। आये दिन जानलेवा हमला कर लोग हमलावर बेखौफ घूम रहें है। उधर अधिकारी टीम बनाकर मामलों में गिरफ्तारी करने की बात कर रहे।

केस 1- 13 जनवरी को बरहनी में आधा दर्जन से अधिक लोंगो ने पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को उसके मशीन पर पहुंचकर लाठी डंडे से मारपीट किये। इसके बाद वहां से चले गए। पीड़ित ने थाने पर सूचना दिया लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती उसके पहले एक बार फिर से मारपीट कर वापस गए दबंगो ने आकर असलहा से पांच राउंड फायर कर दिया। इसके बाद भागते समय उन सभी की मोटरसाईकिल छूट गयी थी। पीड़ित ने मारपीट का नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया। इस मामले में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जबकी अन्य की गिरफ्तारी में पुलिस के अभी भी हाथ इस मामले में खाली है।
केस 2- जलालपुर गांव निवासी स्वर्गीय अजीत कुमार सिंह का दिव्यांग पुत्र विवेक सिंह बीते दिनों पंपिंग सेट पर गेहूं की सिंचाई के लिए गए थे। इसके बाद जब वापस घर आ रहे थे उसी दौरान तीन से चार की संख्या में लोग आये और युवक के साथ मारपीट किया। यहां तक कि ईंट से सिर कुंचने का प्रयास किया गया। विवेक के अधमरा होने पर नहर में फेंक कर भाग गए। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
इस सम्बंध में सीओ सदर राजेश राय का कहना है कि तीन टीम गिरफ्तारी के लिए लगायी गयी है। 13 जनवरी को बरहनी की घटना में भी तीन टीमें लगी है। यह टीमें केवल सरकारी कार्यवाही के लिए लगी है।