
सदर व अलीनगर क्षेत्र में मिली सफलता
सदर कोतवाली के हिस्से एक्सयूबी व अलीनगर को मिली डीसीएम
Chandauli news: सर्विलांस व स्वाट पुलिस की टीम ने दो थाना प्रभारियों के खाते में ₹21.50 लाख का अवैध शराब बरामद कर गुडवर्क का ताज सौंपा। सर्विलांस व स्वाट के साथ मिलकर इस गुडवर्क से थाना प्रभारी गदगद दिखे।

शराब की बड़ी खेप व तश्करों के पकड़े जाने की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पत्र प्रतिनिधियों को बताया कि सर्विलांस व स्वाट की टीम को शराब करोबारियों का लोकेशन मिला था। जिसपर टीम काम कर रही थी। देर रात्रि के बाद टीम को तश्करों की गाड़ी का लोकेशन मिला। जिसके बाद स्वाट व सर्विलांस की टीम ने अलीनगर पुलिस का सहयोग लेकर पंचफेडवा के समीप वैरियर लगाकर जांच शुरू कर दिया। सुबह के 04.40 बजे के आस पास एक डीसीएम वाहन संख्या UP12BT9656 को पुलिस ने रोका। पुलिस टीम को देखकर डीसीएम के साइड सीट पर बैठा ब्यक्ति भागने लगा। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने जब डीसीएम के खलासी व ड्राइवर को पकड़कर पूछताछ किया तो पता चला कि गाड़ी शराब से भरी पड़ी है। जब इसकी जांच की गई तब डीसीएम में बने बाक्स में Royal stage superior wisky की 216 बोतल, Me DOWELL की 56 पेटी। Mc DOWELLS 75 पेटी पंजाब मॉडल शराब बरामद हुआ। पुलिस पकड़ में आये तश्कर सचिन सिंह पुत्र रघुबीर सिंह नि० मकान नं0 267 गनेश तलाई ईंट भट्टा रोड गनेशगंज वार्ड नं०। खण्ड़जा थाना सीटी कोतवाली व मस्कोले पुत्र दामजी मस्कोले नि० मकान नं0 56 चार्ड नं0। माताजी की मंदिर के पास गणेशगंज खण्डवा थाना सीटी कोतवाली जिला खण्डवा मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया।
पुलिस अलीनगर में। पूछताछ कर रही थी उसी दौरान सूचना मिली कि दो लक्जरी कार से शराब जा रहा है। पुलिस जब तक वाहनों को पकड़ने के लिए वैरियर आदि लगाती उसके पहले ही यह दोनों गाड़ियां चन्दौली के लिए निकल गयी। स्वाट व सर्विलांस की टीम ने जनाकारी सदर कोतवाली पुलिस को दिया। इसके बाद चौकी इंचार्ज नवीन मंडी सक्रिय हुए। हाइवे ओवर ब्रिज के पास दो गाड़िया दिखी। जिनको रुकवाकर चेक किया गया तो फोर्ड फिगो जिसका नम्बर HR10AA9542 का था। इस कार में 750 ML. रायल प्रीन विस्की कुल बोतल 420 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पकड़े गए ब्यक्ति में संजय पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ऋषि कालोनी मकान न0 817/3 थाना सेक्टर 27 जनपद सीनीषत हरियाणा ,रोहन पुत्र कृष्णा निवासी मम्बेवा थाना बेगरी व राजेश पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मम्बेवा थाना बेयरी जनपद झार हरियाणा शामिल है। उन्होंने बताया कि दोनों थानों से मिलाकर। कुल साढ़े 21 लाख का शराब बरामद हुआ।
यह लोग रहे शामिल: उ०नि० आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट सर्विलांस, अरविंद भारद्वाज, राणा प्रताप सिंह, आनंद सिंह, रामानंद यादव, निजेंद्र सिंह, प्रेम यादव, मंटू सिंह, अजीत कुमार सिंह, नीरज कुमार मिश्रा, मनोज कुमार यादव, रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मण्डी, विजय कुमार थाना, ओम प्रकाश पाण्डेय।