
18 अप्रैल को भारी भरकम का पूरा हो रहा 58 साल
Chandauli news: आचार संहिता में ट्रांसफर पोस्टिंग न होने का संतोष कर बैठे इंस्पेक्टर में से किसी के भाग्य खुलने की उम्मीद है। अब किसका भाग्य खुलेगा यह तो भविष्य के गर्त में है। लेकिन जिस किसी भी इंस्पेक्टर का भाग्य खुलेगा वह ब्राह्मण जाति से होगा।
डीजीपी का दिशा निर्देश है कि 58 वर्ष की उम्र पार करने वाले इंस्पेक्टर या एसओ को स्टेशन ऑफिसर नही बनाया जाएगा। इस शासनादेश में जनपद का एक भारी भरकम इंस्पेक्टर 58 वर्ष आगामी 18 अप्रैल को पूरा कर रहे है। जो जिले के मलाईदार थाने पर तैनात है। ऐसे में शासन के मंशा अनुरूप साहब का हटाना तय है।
सूत्रों की माने तो जिले ही नही बल्कि प्रदेश के सबसे चर्चित थाना सैयदराजा पर तैनात प्रभारी निरीक्षक 18 अप्रैल को 58 वर्ष की उम्र पूरा कर रहे है। ऐसे में अब मलाई हाथ से छूटने वाली है। शासनादेश के तहत जैसे ही यह सीट खाली होगी तब तक आरक्षण के तहत जिले में ब्राह्मण जाति का एक इंस्पेक्टर कम हो जाएगा। जिसकी भरपाई के लिए किसी न किसी ब्राह्मण को यहां इंचार्ज बनाया जाना तय है।
अचार संहिता का नही चलेगा बहाना ऐसे होगी पोस्टिंग
सैयदराजा में पोस्टिंग के बाद मलाई खा रहे इंस्पेक्टर के प्रति भले ही सहानुभूति हो। उन्हें उस सीट पर बनाये रखने के लिए आचार संहिता का हवाला दिया जाय लेकिन शासन के दिशा निर्देश में आचार संहिता रोड़ा नही बन सकता। उच्च अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए जिले से चुनाव आयोग को तीन इंस्पेक्टरों के नाम का एक पैनल अनुमति के लिए भेजना होगा। जिसमें इंचार्ज के हटाने का कारण व शासनादेश का हवाला होगा। जिसके क्रम में आयोग से अनुमति मिल जाती है।