
खेत बेचकर पढ़ाया पति,गाजीपुर में तैनात है महिला सिपाही
Chandauli news: सफाईकर्मी की एसडीएम पत्नी इन दिनों काफी चर्चा में है। चर्चा इस बात का नही की पति सफाईकर्मी है बल्कि एसडीएम साहब को इस मुकाम तक पहुंचाने में बहुत बड़ा समर्पण था। लेकिन अब एसडीएम साहिबा को सिफाई कर्मी पति के साथ रहने में तवहिनी समझ मे आ रही है। कुछ इस तरह का मामला एक महिला सिपाही ने अपने बेरोजगार पति के साथ किया है।
Allso reed:आखिर सैयदराजा वसूली में सस्पेंड हो गया दिवान, इंस्पेक्टर को क्यों बचा दिए साहब!
मेजा प्रयागराज के जरार गावं की बृद्ध महिला ने थाने में फरियाद लेकर आयी। जब उसने अपने बहु की कहानी सुनाई तो लोग दंग रह गए। महिला ने बताया कि बेटे राजवंत की शादी मांडा के रेशमा से कराई थी। यहां शादी के बाद आने पर रेशमा ने परीक्षा की तैयारी के लिए बेटे से कहा। 2 साल तक वह मोटी मोटी किताब लाकर दिया। इसके बाद उसकी बहु इलाहाबाद कोचिंग करने लगी। जिसका खर्च बेटे ने जमीन बेचकर दिया। पुलिस में 2018 में चयन हो गया। लेकिन अब पति के साथ रहने से मना कर रही है। बृद्ध महिला ने पुलिस को बताया कि बेटा बहु से मिलने के लिए गाजीपुर गया है। लेकिन उसका मोबाइल बन्द है।