तश्करों के चंगुल से छूटे तो थाने में तड़पने लगे बेजुबान

तड़प रहे बेजुबान का पूर्व विधायक ने बनाया वीडियो, हरकत में आयी पुलिस
Chandauli news: गौ तश्करी व हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नकेल कस रखा है। छुट्टे पशुओं के लिए गौ आश्रय स्थल बनाया गया है। लेकिन इसके बाद भी थाने में तश्करों के चंगुल से बरामद गौ वंश तड़पते हुए मिले। थाना परिसर में गाय तड़प रही थी लेकिन उसका ईलाज कराना उचित नही समझा। इसपर सैदराजा के पूर्व विधायक ने थाने में पहुंचकर जब तड़प रहे गाय का वीडियो बनाना शुरू किया तब पुलिस हरकत में आयी।
रविवार को अलीनगर की पुलिस ने गाय से भरी एक डीसीएम बंगाल जा रही थी। जिसे मुखबीर की सूचना पर पकड़ ली। थाने लाकर जब डीसीएम खाली कराया गया तो इसमें एक दर्जन से अधिक पशु बरामद हुआ। इसमें कुछ की हालत काफी खराब थी। जिसे थाना परिसर में छोड़ दिया गया।
इसके इलाज के लिए पशुचिकित्साधिकारी को बुलाने की जहमत नही समझा गया। सोमवार को दोपहर तक पशु थाना परिसर में तड़प रहे है। जिसका संज्ञान पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने लिया। उन्होंने थाने में पहुंचकर तड़पती गाय का वीडियो बनवाया, पूर्व विधायक के वीडियो बनाते ही अलीनगर इंस्पेक्टर ने पशुचिकित्साधिकारी को फोन जानकारी दिया। इसके बाद डॉक्टरों की टीम पहुंचकर ईलाज शुरू किया