खेलगोरखपुरचंदौलीझांसीबांदामनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराजनीतिराष्ट्रीयलख़नऊशिक्षा/रोजगार

आकांक्षा समिति एक बार फिर से जिले में शिक्षा गुणवत्ता पर रखेगी नजर

जिलाधिकारी की पत्नी समिति की  पदेन अध्यक्ष

आकांक्षा की अध्यक्ष ने स्वयं सेवी संस्था के प्रमुखों के साथ कि बैठक

Chandauli news: जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता व महिलाओं के विकास स्वास्थ्य व  सृजन के निगरानी के लिए बनी आकांक्षा समिति एक बार फिर जिले में सक्रिय होने जा रही है। कारण की इस समिति की पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी की पत्नी होती है। यह समिति तत्कालीन जिलाधिकारी नवनीत चहल के बाद लगभग मृत प्राय हो गयी थी। लेकिन इस संगठन को पुनः जिंदा करने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे की पत्नी प्रियंका फुन्डे आगे आयी है।

आकांक्षा की बैठक करती प्रियंका फुन्डे

शिक्षा, स्वास्थ्य और आय सृजन पहल के माध्यम से उत्तर प्रदेश की महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने व मानिटरिंग के लिए आकांक्षा समिति का गठन 1987 में हुआ था। इस समिति की पदेन अध्यक्ष आई ए एस अधिकारी की पत्नी होती है। संगठन शिक्षा की गुणवत्ता, महिलाओ के आर्थिक व सामाजिक उत्थान की मॉनिटरिंग करती है। तत्कालीन जिलाधिकारी नवनीत चहल के बाद अब तक इस समिति के तहत यहां आने वाले जिलाधिकारियों ने ध्यान नही दिया। तत्कालीन एसपी सन्तोष कुमार सिंह की पत्नी प्रार्थना सिंह ने आकांक्षा का कमान बतौर अध्यक्ष सम्भाला। उनके कार्यकाल में यह समिति स्वयं सेवी संस्था के साथ मिलकर स्वास्थ्य, रोजगार सहित अन्य क्षेत्र में काफी बढ़चढ़कर अपनी सहभागिता दिखाई। जिसका असर रहा कि स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर नेत्र शिविर, नौगढ के जंगलों में रहने वाले निराश्रित परिवारों का मदद, किशोरियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन आदि का वितरण कराया।

बुधवार को आकांक्षा की बैठक पढ़ें अध्यक्ष प्रियंका फुन्डे की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि स्वयं सहायता समूह  समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, आधारभूत संरचना विकास का कार्य, कन्या जन्मोत्सव, आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिलवाया जाय। इसके साथ ही बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं सफाई सम्बन्धित कार्य कराते हुए सेनेटरी पैड वितरण का वितरण कराया जाय। जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के वैसे विद्यालयों का चिन्हाकन किया जाए जहां आधारभूत संरचना के अभाव में बच्चो का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।  इस बैठक में सरिका दूबे, सचिव आकांक्षा समिति (अध्यक्ष खुशी की उड़ान), जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी की पत्नी  श्वेता सिंह(सदस्य), शहनाज बानो (सदस्य), मानव सेवा एवं महिला विकास संस्थान  कोमल गुप्ता (सदस्य) 7 days foundation संस्था की प्रतिनिधि, गौतमबुद्ध सेवा समिति की प्रबन्धक डॉ० अमृता सिंह (सदस्य), अमर ज्योति सेवा केन्द्र की रम्भा यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा अन्य विभिन्न स्वयंसेवी संस्था के लोग उपस्थित रहे।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page