उत्तर प्रदेशखेलगोरखपुरचंदौलीमुरादाबाद

भारतीय खाद्य निगम से ज्यादा विपणन शाखा ने की खरीद

लक्ष्य का मात्र 6.4% हो सकी खरीद

Chandauli news:  जनपद में गेहूँ खरीद के लक्ष्य (110600मी०टन)  के सापेक्ष में अब तक  7102.21 मी0टन  खरीद हो पाया है। इसमें भारतीय खाद्य निगम से ज्यादा खरीद विपणन शाखा ने किया है। विपणन शाखा जो अब तक कि खरीदहुई है। उसमें 15% की खरीदारी की है। इस बात की जानकारी जिला विपणन अधिकारी ने गेहूं खरीद की बैठक में अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय को बताया। इस रिकॉर्ड की जानकारी के बाद अपर जिलाधिकारी काफी नाराज हुए।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त एजेंसियों पर काफी नाराजगी व्यक्त किया। क्रय एजेंसियों में पी०सी०यू०, एन०सी०सी०एफ०, नैफेड,  यू०पी०एस०एस०, द्वारा मात्र 01 प्रतिशत खरीद किये जाने पर ऐसे लोंगो के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए डिप्टी आरएमओ से कहा। एडीएम ने कहा कि हर हाल में गेहूं खरीद में तेजी लाएं। गांव गांव जाकर किसानों से तालमेल कर उनके घरों से गेहूं का उठान करें।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page