छह माह से ट्रैक के लगातार खोले जा रहे फीस प्लेट, नही पकड़ पा रही आरपीएफ की टीम
Chandauli news: रेलवे सुरक्षा में तैनात आरपीरफ की टीम रेल सम्पत्ति को बचाने में पूरी तरह से बौना साबित हो रही है। रेल सुरक्षा में लगे लोग सुरक्षा के बजाय अवैध शराब तश्करी में अपनी ऊर्जा खर्च कर मालामाल हो रहे है।
डीडीयू नगर स्टेशन के मानसयार्ड से लेकर गंजख्वाज़ा , चन्दौली मझवार सैयदराजा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के जवाइन्ट को मजबूत रखने के लिए पटरी के साइड में लगने वाली फिसप्लेट को लोहा तश्कर खोल ले जा रहे है। सूत्रों की माने तो पिछले छह माह में दर्जन भर से अधिक स्थानों के फीस प्लेट खोले जाने की शिकायत मिली है। यहां यक की पटरी पर फिसप्लेट के खोले जाने में प्रयोग किये जाने वाले रिंच भी बरामद हुए है। इसके बाद भी अब तक सुरक्षाबलों ने इसमें लिप्त लोंगो तक पहुंच नही पायी है।
News place.in को इन तश्करों द्वारा रेल सम्पत्ति को नुकसान करने की नियत से रेल ट्रैक के जवाइन्ट सपोट के लिए लगाए गए फिसप्लेट को खोले जाने की वीडियो हाथ लगी है। हालांकि यह प्लेट खोले जाने की वीडियो किस स्थान का है इसकी पुष्टि नही हो पाई है। लेकिन विभगीय जानकारों का कहना है इस समय मानस यार्ड से लेकर सैयदराजा स्टेशन के बीच में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर इस तरह से फिसप्लेट खोले जाने की शिकायत दी जा चुकी है। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हो पायी।
जबकि अभी वन्देभारत को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिली है। इसके बाद जीआरपी व आरपीरफ ने डीडीयूनगर स्टेशन पर जांच पड़ताल किया।