
ग्रामीण थानों के साथ साथ मलाईदार थानों से भी न्यायालय सुरक्षा सम्बद्ध हुए आरक्षी
Chandauli news: नए वर्ष के पहले दिन ही पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण क्षेत्र के अलावा मलाईदार थानों पर तरबतर कर रहे पुलिस कर्मियों को न्यायालय सुरक्षा वास्ते 06 माह के लिए सम्बद्ध कर दिए। इसमें पुरूष आरक्षियों के साथ महिला आरक्षी भी शामिल है।

न्यायालय सुरक्षा के लिए सम्बंधित 06 माह के लिए स्पेशल ड्यूटी लगती है जिसे (सीआर)कहते है। इसमें हर पुलिस कर्मी का 06 माह के लिए एक बार सीआर छटता है। जिसके पीछे का उद्दयेश्य है कि लाइन में आमद कराने के बाद पुलिस कर्मियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है।

इसी के तहत कुछ पुलिस कर्मी सीआर न छटने पाए इसके लिए जुगाड़ सेट कर लेते है। पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सैयदराजा, अलीनगर, मुगलसराय, इलिया, सकलडीहा सहित आधा दर्जन थानों से कुल 22 पुलिसकर्मियों को 06 माह के लिए न्यायालय सुरक्षा के लिए सम्बद्ध कर दिया।