स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे विधायक ने बांटा कपड़ा व कम्बल

चिरईगांव में विधायक ने निजी मद से बांटे 385 कम्बल
Chandauli news: नव युवक जन सेवा समिति स्थापना दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। जिसका शुभारम्भ सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने किया। इस निःशुल्क कैम्प में चिकित्सकों की टीम ने लोंगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उसके बाद विधायक सुशील सिंह ने जरूरतमंद ब्यक्तियों को कम्बल व कपड़ा वितरण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार मेडिकल व गरीबों के उत्थान में कार्य कर रही है। आयुष्मान कार्ड बनाकर देश व राज्य की सरकार 05 लाख रुपये तक ईलाज निःशुल्क कर रही है। इसके अलावा गम्भीर बीमारी में भी मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिया जा था है। इसके अलावा इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प में एक साथ कई विशेषज्ञ उपस्थित हो जाते है। जिससे बहुत अधिक भाग दौड़ नही करना पड़ता। इस दौरान महेश केशरी, अमित कुमार, राहुल जायसवाल ,डा सुन्दर, डा अभिषेक चौरसिया, सन्तोष जायसवाल सूरज राय, अमित अग्रहरी, भगवानदास कसौधन, गोलू, राजकुमार सोलंकी, गोविंद प्रजापति, इत्यादि लोग उपस्थित रहे l

इसके बाद विधायक का काफिला चिरईगांव गांव में पहुंचा। जहां अपने निजी मद से विधायक ने 385 गरीबों को कम्बल दिया। उन्होंने कहा कि मानव कल्याण से बड़ा कोई धर्म नहीं है जरूरत मंदों की मदद् करना ही मानवता की परिभाषा है। उन्होंने कहा कि समर्थवान ब्यक्ति को इसके लिए आगे आना चाहिए। यह तभी सम्भव हो पायेगा जब आप अपने मन में सेवा भाव की भावना रखेंगे। इस मौके पर संतोष सिंह मण्डल अध्यक्ष, दिव्य प्रकाश सिंह, सानू सिंह, नागेन्द्र यादव, महेन्द्र राम, सोनू भारती, आलोक सिंह, छोटू सिंह, श्यामनाराण विश्वकर्मा उपस्थित रहे।