
एपीको कम्पनी ने मृतकों के परिजनों को दिया 2.5- 2.5 लाख का मुआवजा
आक्रोशित ग्रामीण शाम साढ़े छ: बजे से मार्ग अवरूद्ध कर कार्रवाई की कर रहे मांग
Chandauli news: सकलडीहा सैदपुर मार्ग पर खडेहरा गांव के समीप डम्फर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर एक कि मौत हो गयी। जबकि दूसरे का अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने सकलडीहा सैदपुर हाइवे को जाम कर दिया। जानकारी के बाद मौके पर एसडीएम व सीओ पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने में लगे रहे। लगभग दो घण्टे बाद एपीको कम्पनी द्वारा दोनों मृतक के परिजनों को 2.5- 2.5 लाख रुपया मुआवजा व सड़क दर्घटना के तहत मुआवजा दिए जाने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ।

बलुआ थाना क्षेत्र के महगांव निवासी विनोद (26) व गांव का नंदन राजभर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। दोनों एक ही गांव के निवासी साथ में बोरिंग का कार्य करते थे। यह सभी शाम 6 बजे करीब सकलडीहा से घर जा रहे थे। खडे़हरा गांव के समीप कार्यदायी संस्था की डंफर तेज रफ्तार से पीछे से बाइक सवार टक्कर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टायर के नीचे आ गयी। इसकी चपेट में आने से विनोद राम की मौके पर मौत हो गयी।

वही नंदन राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल को सकलडीहा सीएचसी से जिला अस्पताल ले गये। जहां से ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया। जिसकी रास्ते में जाते समय मौत हो गयी। उधर ग्रामीणों ने डंफर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर जमकर हो हल्ला मचाया साथ ही डंफर में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। शीशा भी तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज, कोतवाली सदर, थाना बलुआ , सकलडीहा की पुलिस पहुंच गई। अधिकारियों ने कार्यवाही का भरोसा दिया। लेकिन मुआवजे की मांग करते हुए ग्रामीण देर रात तक डटे रहे। अन्ततः सड़क निर्माण कर रही कम्पनी ने मुआवजे के तौर पर तत्काल 50-50 ₹ दिया। शेष 2 लाख बुधवार को देने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।