
चुनाव ने कुछ को पहाड़ से उतरवाने में मिली मदद
Chandauli news: चुनाव आयोग के बैठक से वापस आने के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने चुनाव आयोग के गाइडलाइन का पालन शुरू कर दिया। दरोगा के स्थान्तरण की पहली सूची जारी हुई। जिसमें 58 दरोगा का थाना क्षेत्र उनके पिछले रिकार्ड को देखते हुए हुआ।

सूत्रों की माने तो जिन लोंगो की तैनाती विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक उस विधानसभा क्षेत्र के थानों पट पोस्टिंग रही उनका विधनसभा क्षेत्र बदलते हुए अन्य थानों पर भेजा गया। इसके कारण कुछ उपनिरीक्षक को पहाड़ी क्षेत्र के चकरघट्टा से मैदानी क्षेत्र में उतरने का मौका मिल गया। इसके साथ ही कुछ मलाईदार थानों पर पोस्ट लोंगो को दूसरे मलाईदार थाने पर भी भेजा गया है।

