
अवैध रुप से शराब बेचने की शिकायत पर पहुंची थी टीम
Chandauli news: सकलडीहा कस्बा में एक ब्यापारी अवैध रूप से शराब तश्करी करता है। ब्यापारी की पुत्री आबकारी विभाग में कार्यरत है। जिससे परिजन पूरी तरह से बेखौफ होकर शराब बेचने का कार्य करते है। इस तरह की शिकायत आबकारी इंस्पेक्टर को मिली थी। कस्बावासियों के शिकायत पर जब टीम दरवाजे पर पहुंची तो घर के सदस्यों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। आधे घण्टे तक गेट पीटकर पुलिस बिना जांच पड़ताल के वापस हो ली।

गुरुवार को सीओ सकलडीहा रघुराज व आबकारी इंस्पेक्टर व कोतवाली पुलिस कस्बा में अमित जायसवाल के घर पहुंची थी। पुलिस कर्मियों को देखकर अमित ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खोलने के लिए पीटते रह गए लेकिन दरवाजा नही खुला। यह बात जरूर रहा कि छत से पुलिस कर्मियों का वीडियोग्राफी करता रहा। आधे घण्टे तक अथक प्रयास पुलिस की लेकिन दरवाजा नही खुला।
आबकारी इंस्पेक्टर का कहना है कि मुखबीर से मिली जानकारी में बताया गया कि उक्त ब्यापारी अपने घर से अवैध रूप से शराब बेचता है। ग्रामीणों के शिकायत पर छापेमारी किया गया। लेकिन परिजनों ने सहयोग नही किया।