
चकिया में सभासद प्रत्याशी का बैलेट पर बदल गया नाम
Chandauli news: निकाय चुनाव में पिछले छह माह से तैयारी कर रही जिला प्रशासन की अधूरी तैयारी गुरुवार को मतदान करने गए समर्थकों ने पकड़ा। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। मतदान का कार्य कुछ देर के लिए बन्द करना पड़ा। जिलाधिकारी ने वैकल्पिक ब्यवस्था कर मतदान का कार्य शुरू कराते हुए लापरवाह के खिलाफ कार्यवाही खईये जाने की संस्तुति किया।
गुरुवार को सुबह सात बजे से मतदान का कार्य प्रारंभ हुआ। जिसके बाद चकिया के वार्ड नं 2 की भाजपा प्रत्याशी सविता के स्थान पर मंजू का नाम छपा था। जब वोट देने के लिए समर्थक पहुंचे तो बैलेट पर अपने प्रत्याशी का नाम न देख हंगामा खड़ा कर दिया। धीरे धीरे यह विरोध जोर पकड़ लिया। मतदान का कार्य कुछ देर के लिए बन्द हो गया। इसकी जानकारी के बाद जिलाधिकारी निखिल फुन्दे ने एआरओ से बैलेट पेपर पर पेन से नाम काट कर सही करने का निर्देश दिया। इसके बाद मतदान शुरू हो सका। जिलाधिकारी ने बैलेट पर कहाँ से गड़बड़ी हुई इसकी जाँच कराने का निर्देश दिया है।