
दरोगा की करस्तानी से विभाग की जमकर हुई किरकिरी
राष्ट्रीय मानवाधिकार में शिकायत के बाद दरोगा पर कार्यवाही
Chandauli news: इलिया चौकी प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया। जबकिं उनके स्थान पर कुछ दिन पहले मरूफपुर से साइबर में स्थानांतरित होकर आए प्रभारी साइबर सेल दीपक पाल को इलिया भेजा गया है। इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक ऐसआई को इधर से उधर किया गया है।

बतादें की पिछले माह इलिया चौकी प्रभारी ने कस्बा के ही सत्या केशरी को केवल इस बात के लिए लत घूसों से पिट दिए थे कि वह विकास कार्य की अनिमितता की शिकायत डीपीआरओ से करने की बजाय थाने पर पहुंच गए थे। इस बात से खफा दरोगा देवेंद्र साहू ने सत्या की जमकर धुनाई कर दिया। दरोगा का कारनामा थाने से सीसीटीवी में कैद हो गया। पीड़ित ने पहले दिन जब दरोगा की शिकायत एसपी से किया तो उन्होंने जाँच बैठा दिया। सीओ व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने भी दरोगा के इस कृत्य के फुटेज को देखा। एसपी ने खुद फीडबैक लेने के लिए पीड़ित को अपने कार्यालय बुलाया था। लेकिन पीड़ित की बात सुनने के बजाय साहब सत्या पर ही उल्टे बिफर गए थे।
दरोगा फिर एसपी से जलील सत्या केशरी ने इसकी शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से कर दिया। आयोग ने जब एसपी से जबाब तलब किया तो आपा धापी में रविवार की शाम चौकी इंचार्ज देवेंद्र साहू को लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक दरोगा के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया।
देवेंद्र साहू के स्थान पर साइबर सेल प्रभारी दीपक पाल को इलिया चौकी प्रभारी बनाया गया है। जबकि सदर कोतवाली में तैनात रविन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी मंडी, शिव बाबू यादव को धीना से चौकी प्रभारी नगवा, आनन्द भार्गव को बबुरी से चौकी प्रभारी अमदहां, रामधीन को नौगढ़ से चौकी प्रभारी औरवाताड़, जमिलुद्दीन को सैयदराजा से दुलहीपुर, प्रदीप मिश्रा को अलीनगर से चौकी प्रभारी ताराजीवनपुर, रमेश यादव को मुगलसराय से एसएसआई मुगलसराय बनाया गया है।