दर्जनों ग्रामीण एसपी के यहां पहुंच लगाया गुहार
Chandauli news: बुधवार को पुलिस अधीक्षक के दरबार में सदर कोतवाली के नरसिंहपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण पहुंचे थे। यह सब अपने साथ नौकरी के नाम पर ठगी होने की शिकायत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से किया। पुलिस अधीक्षक ने सदर सदर इंस्पेक्टर को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया।
नरसिंहपुर निवासी हीरा लाल व अन्य ने पुलिस अधीक्षक से बताया कि मौलाना इस्लामुद्दीन मलदहिया वाराणसी के निवासी है। जो पिछले आठ माह से नरसिंहपुर मस्जिद में रहता था। जिसकी दोस्ती आजाद पुत्र निज़ामुद्दीन, शाकिर अली पुत्र बदरुद्दीन, अनीश पुत्र अकबर के साथ थी। मस्जिद में रहने के दौरान यह झाड़ फूंक शुरू के दिया।
आसपास के लोग आए दिन यहां झाड़ फूंक कराने आते थे। जिससे इसका दायरा धीरे धीरे बढ़ गया। इसके बाद यह लोंगो को नौकरी दिलाने के जाल में फंसना शुरू किया। स्थिति यह हो गयी कि आधा दर्जन लोंगो से यह नौकरी दिलाने के नाम लर 2.5- 2.5 लाख रुपया ले लिया। इसके बाद यह यहां से खिसक लिया। नौकरी के नाम पर भुक्तभोगी अपना परचून का दुकान बेचकर दिया था। पुलिस अधीक्षक ने मामले को इंस्पेक्टर सदर को देकर जांच कर कार्यवाही करने के लिए कहा।