
बन्द डब्बे में खराब मिठाई भी पैक कर ग्राहकों को पकड़ा दे रहे दुकानदार
शिकायत के बाद मारपीट पर उतारू, खाद्य विभाग व प्रशासन मौन
Chandauli news: मुगलसराय के बड़े व नामी दुकानों से मिठाई खरीदना अपका स्टेटस सिंबल मान रहे है या फिर गुणवत्ता को देखते हुए खरीद कर रहे है तो यह आपके लिए निराशाजनक है। क्योंकि हाईप्रोफाइल दुकानों से हाइजनिंग के नाम पर आपको स्वीट प्वाइजन भी दिया जा सकता है। इसके बाद इसकी शिकायत करने पर आपके साथ दुकानदार मारपीट भी कर सकते है। यहिं नही आप चाहेंगे कि जिले के खाद्य विभाग से जाच कराने की तो यहां भी निराशा हाथ लगने वाली है।

कुछ ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आया है। हुआ यह कि जनपद न्यायालय में परिवाद न्यायालय के प्रशासनिक पद पर कार्यरत सुनील श्रीवास्तव पिछले दिन न्यायालय से वाराणसी अपने आवास जाने के दौरान एक मिठाई की दुकान से बर्फी खरीदकर घर ले गए। जब सुबह डब्बा खोले तो उसमें रखी बर्फी फफूंदी लगी हुई मिली।

इसके बाद जब उन्होंने मिठाई के डब्बे पर छपे नम्बर पर सम्पर्क किया तो दुकानदार यह मानने को तैयार ही नही हुआ कि उन्हें खराब मिठाई दी गयी है। दुकानदार को पीड़ित ने मिठाई का फ़ोटो भेजा उंसके बाद भी मानने को तैयारा नही हुए। उधर पीड़ित ने जब खाद्य अधिकारियों से सम्पर्क किया तो खाद्य अधिकारी ने अभी चंद दिन पहले जिले में आने की बात कहते हुए मामले को टाल दिए। उधर पीड़ित ने ऑनलाइन शिकयत दर्ज कराया है।
यही स्थिति जिला मुख्यालय पर भी है। कचहरी के पास स्थित दुकानों में दोयम दर्जे के खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे है। जहाँ से आम व्यक्ति के अलावा सरकारी दफ्तरों में भी लोग मिठाई खरीद कर ले जा रहे है।