
अब तक 21 निरीक्षक का हो चुका तबादला, पहले सूची में ही जिले को मिल चुके है 32 इंस्पेक्टर
Chandauli news: लोकसभा चुनाव को देखते हुए शासन तीन वर्ष की अवधि पूर्ण करने वाले निरीक्षक को गैर जनपद व रेंज व जोन में कार्यकाल पूरा करने पर दूसरे परिक्षेत्र में स्थानांतरित किया जा रहा है।

जिसमें पिछले दिनों डीआईजी रेंज ने 90 निरीक्षको का एक जनपद से दुसरे जनपद में स्थानांतरण किया था। जबकि अपर पुलिस महानिदेशक ने 17 निरीक्षक का परिक्षेत्र स्थान्तरित किया है। इसमें जिले के सैयदराजा कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार सिंह, टीआई रामप्रीत यादव, रमाकांत शर्मा, अजित कुमार सिंह, श्रीकांत पांडेय, राजेश राम, राजेश सरोज व धर्मेंद्र कुमार को विन्ध्य परिक्षेत्र स्थान्तरित कर दिया।