
डिजिटल युग में कागजों की खपत रोकने के लिए बढ़ रहे कदम
Chandauli news: डिजिटल युग में सब कुछ अब आन लाईन हो रहा है। जबकि अभी भी ऑफिसों में सबसे अधिक कागजों की खपत हो रही है। इसमें भी सबसे अधिक अन्य सरकारी दफ्तरों की अपेक्षा पुलिस विभाग में ज्यादा खर्च हो रहे है। मशीनरी युग का शत प्रतिशत पालन हो सके इसके लिए रविवार के दिन पुलिस विभाग में प्रयोगशाला के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

सभी थाना व कार्यलयों में कागजी काम करने के लिए नियुक्त सीसीटीएनएस कर्मचारियों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि डिजिटल युग में सब कुछ ऑनलाइन है। यहां तक कि अब न्यायालयों के साक्ष्य आदि डिजिटल माध्यम से हो जा रहे है। पेपर की खपत कम हो सके इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे कई तरह की सुविधाएं होंगी। एक तरफ जहां पेपर आदि के लिए दूसरे देश पर निर्भर होना पड़ता है उस बोझ से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही मनुष्य के कार्य करने की क्षमता अधिक हो जाएगी।
पेपर वर्क के लिए हमेशा अधीनस्थों को उच्चाधिकारियों के यहां हस्ताक्षर आदि के लिए जाना पड़ता था। उस दौरान रिपोर्ट आदि में संशोधन की स्थिति में पुनः दूसरे पेज पर प्रिंट किया जाता है। जिसके बाद एक कि मामले में कई बार कागज की खपत होती है। वहीं मैन पावर खर्च होता है। डिजिटल युग में इन सभी खर्चो को कम करने के लिए पेपरलेस विभाग बनाने की तैयारी की जा रही है।