
सदर व मुगलसराय में पकड़े गए थे फर्जी मतदाता
Chandauli news: नगर पंचायत चुनाव में गुरुवार को फर्जी मतदान करने गए एक दर्जन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया था। जिन्हें सदर व मुगलसराय कोतवाली में बैठाया गया था। मुगलसराय पुलिस दो ब्यक्तियो को 151 में चालान कर दिया। जबकि सदर कोतवाली पुलिस सभी मतदाताओं को निजी मुचलके पर छोड़ दिया।
नगर पंचायत सदर के कांशीराम आवास बूथ पर फर्जी मतदान करने गए 09 युवकों को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रत्ना सिंह के विरोध पर पुलिस ने पकड़ा था। जिन्हें पूरे दिन हवालात की हवा खानी पड़ी थी। देर शाम चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी का नाम पता दर्ज कर निजी मुचलका भरवाकर पुलिस ने हिदायत देते हुए छोड़ दिया। सीओ रामबीर सिंह ने बताया कि चुनाव सम्पन्न होने तक इन लोंगो को हवालात में बैठाया गया था। जिससे शांति ब्यवस्था बनी रहे। शाम छह बजे के बाद जब पार्टियां मतपेटी स्ट्रांग रूम में जमा कर लिए उज़के बाद इन लोंगो को छोड़ा गया।
डीडीयू नगर में कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया गया था। जिसमे कांग्रेस नगर अध्यक्ष रामजी गुप्ता को पुलिस 151 में चलान कर दिया। वहीं अन्य सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया।