
यथार्थ नर्सिंग कालेज में अंतरराष्ट्रीय मिडवाईफरी डे पर रंगारंग कार्यक्रम
Chandauli news: यथार्थ नर्सिंग कॉलेज झांसी में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मिडवाइफरी डे को नर्सिंग की छात्राओं ने धूम धाम से मनाया। इस दौरान वह अपने स्वास्थ्य शिक्षा का एक डॉक्यूमेंट्री तैयार कर उसका नाटकीय मंचन प्रस्तुतीकरण किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाई के राय ने बुद्ध प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया। जीएनएम छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रम को देख सीएमओ मन्त्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति छत्राओ द्वारा किया जा रहा था। जिसे अंत तक सीएमओ को बैठने के लिए विवश कर दिया।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रुचि यह बच्चों के भविष्य को और भी अधिक मजबूत बनाएगा। इस तरह की कार्यक्रम से मनोबल बढ़ता है । उन्होंने एएनएम व जीएनएम के विद्यार्थियों से कहा कि नर्सिंग स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है। बिना इसके स्वास्थ्य विभाग अधूरा है। चिकित्सक मस्तिष्क है तो नर्स रीढ़ की हड्डी है। इसलिए अपने इस नर्सिंग मि पढ़ायी को पूरे लगन व मेहनत के साथ पढ़े। इस दौरान प्रिंसिपल प्रो जेनेट जे, खुशबू यादव, सूर्यकांत, वर्तिका, सोनी चौहान, अनुराधा, वंदना विकास आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का अभिवादन कॉलेज के डीन डॉक्टर धनंजय सिंह ने किया।