उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीमुरादाबादलख़नऊ

बिना वर्दी वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंचे चौकी इंचार्ज, ग्रामीणों ने कर दी धुनाई

महकमें में जानकारी होते ही मचा हड़कंप, दर्जनों की संख्या में पहुंची पुलिस एक को किया गिरफ्तार

Chandauli news: बिना वर्दी पहने मथेला के एक बीडीसी सदस्य को बाट माप के वारंट पर गिरफ्तार करने पहुंचे चौकी इंचार्ज को ग्रामीणों ने पकड़ कर बंधक बना लिया। इसके साथ ही इसकी जानकारी परिजनों को दिया। परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए इन सभी चौकी इंचार्ज की जमकर धुनाई कर दी। मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। जिसके बाद जिले में हड़कम्प मच गया। आस पास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। इसमें पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

वक्तब्य: अपर पुलिस अधीक्षक

पुलिस के लिखापढ़ी में जो बात सामने आयी है।उसमें पण्डितपुर गांव के बीडीसी राकेश के खिलाफ बाट-माप विभाग का एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) जारी हुआ था। जिसका दुकान मथेला में है।  सम्मन तामिला कराने गए मुख्य आरक्षी विंध्याचल  राकेश को  पकड़ लिया। राकेश के पकडे जाने पर  राकेश के सगे सम्बन्धी परिवारजन व आक्रोशित भीड़ द्वारा पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दिया।  वहीं पुलिस को फंसाने के लिए गल्ले का जमीन पर रुपये बिखेर कर हंगामा शुरु कर दिया। घटना की जानकारी चौकी इंचार्ज कैलावर को दिया गया जो  सादे वस्त्र में क्षेत्र में गस्त पर थे उनके आने के बाद कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके साथ भी हाथा पाई कि गई।

कुछ स्थानीय लोंगो का कहना है  सादे वेश में मोटरसाइकिल से आये दो युवक ने बीडीसी सदस्य/ दुकानदार के पास आये और गिर  बदसलूकी करने लगे ।जिसपर मारपीट हुई। वहीं मौका देखकर दूसरा ब्यक्ति खिसक लिया। इसकी जानकारी जब पुलिस को दिया गया तब पता चला कि जिस ब्यक्ति के साथ मारपीट हुयी वह कैलावर चौकी इंचार्ज है। इधर पुलिस के साथ मारपीट की जानकारी कंट्रोल से हुई। इसके बाद आस पास की पुलिस पहुंच गयी पुलिस ने एक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस के साथ मारपीट की जानकरी के बाद अन्य आरोपी भाग खड़े हुए है। पुलिस तलाश शुरू कर दी है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page