अंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशक्राइमगोरखपुरचंदौलीमुरादाबादराजनीतिलख़नऊवाराणसी

02 नाबालिकों सहित तीन वाहन चोर 08 मोटरसाइकिल के साथ धराये

पुलिस दिखाई होती सूझबूझ तो 02 अन्य चोरों को पकड़ने में मिल गयी होती सफलता

Chandauli news:  धानापुर पुलिस ने शनिवार की रात्रि में एक बगीचे से 03 चोरों को धर दबोचा। इन सभी के पास से चोरी के कुल आठ मोटरसाइकिल भी बरामद किया।  मोटरसाइकिल को गैर प्रान्त ले जाने के लिए पीकप की ब्यवस्था करने गए दो चोरों को छोड़ दिया गया। अब नाम पता उजागर होने पर जल्द ही उनके पकड़ने की बात कही जा रही है। जबकि पुलिस सूझबूझ दिखाई होती तो इन सभी को भी पकड़ ली होती।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुरूप रविवार को आटो लिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों से बताया की धानापुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पे एक बगीचे से तीन अंतरराज्यीय गैंग को पकड़ा है। इसमें दो सदस्य ऐसे है जो बालिग भी नही हुए। इसके पहले ही अपराध जगत में कदम रख दिये। इन सभी के पास से विभिन्न कम्पनी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

उन्होंने बताया कि धानापुर में पिछले 15 दिन के अन्तराल पर मोटरसाइकल चोरी की घटना का मुकदमा पंजीकृत हुआ है। इसके क्रम में मोटरसाइकिल चोर गैंग को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई थी। थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह को मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम अटौली में उमा यादव के भट्टे के पश्चिम सड़क के किनारे आम के बगीचे में चोरी की मोटरसाईकिले इकठ्ठा करके बिक्री हेतु बिहार ले जाने के लिये तैयारी चल रही है। जिसपर बिना देर किए  मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर हिकमत अमली से घेरकर बगीचे में खड़े तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया। टार्च की रोशनी में देखा गया तो मौके पर 08 अदद मोटरसाईकिल खड़ी मिली। पूछने पर सभी ने बताया कि यह सभी मोटरसाईकिले चोरी की हैं जिन्हें हम तीनों तथा हमारे दो अन्य साथी एक साथ मिलकर विभिन्न स्थानों से चोरी करके हम लोग एक एक कर मोटरसाईकिल गोलू उर्फ अनुपम पाण्डेय के ग्राम अटौली में स्थित घर में जो खाली रहता है उसमें रखे थे। जिसे आज बिहार ले जाने के लिये यहां लाकर एकत्र किये हैं। हमारे दो अन्य साथी मोटरसाईकिल ले जाने के लिये पिकअप का इन्तजाम करने गये हैं।

पुलिस ने तीनों को थाने पूछताछ के लिए ले आयी। जहां पूछने पर सभी ने बताया कि हम लोग पकड़े जाने के डर से तथा धोखा देने के लिये कुछ गाडियों के नम्बर प्लेट बदल दिये हैं । कुछ गाड़ियों के नम्बर प्लेट खोलकर हटा दिये हैं। इन सभी ने पिछले 15 दिन से लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए उन वाहनों के इस में होने की बात स्वीकार किये।अब मुख्य स्रोत व अन्य साथी पकड़ लिए गए थे उन सभी ने दो लोंगो की पीकप की ब्यवस्था करने की बात भी स्वीकार किया। ऐसे में पुलिस सूझबूझ दिखाई होती तो यह सभी भी पकड़ लिए गए होते।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- गोलू उर्फ अनुपम पाण्डेय पुत्र स्व0 अशोक पाण्डेय निवासी ग्राम अटौली थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष व दो अन्य नाबालिक चोर

बरामद मोटरसाइकिल व असलहा: हीरो स्प्लेन्डर प्लस चेसिस नं. MBLHAW126LHJ75202 इंजन नं. HA11EYLHJ70356,  हीरो स्प्लेन्डर प्लस चेसिसं नं. MBLHAR08XKHA66525 इंजन नं. HA10AGKHAA5523,  टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 चेसिस नं. MD634BE43K2A11084 इंजन नं. BE4AK26A5158, स्प्लेन्डर प्लस  DL8SCL9730 चेसिस नं. MBLHAR072JHL02684 इंजन नं. HA10AGJHL05609, हीरो सुपर स्प्लेन्डर  DL14SJ7297 चेसिस नं. MBLJAW095K9D16059 इंजन नं. JA05EGK9D36935, अपाचे रंग नीली नम्बर प्लेट UP67 U 9626 जिसका चेचिस नं. MD634BE41H2P32297 इंजन नं. BE4PH2930461, अपाचे रंग नीला जिस पर नम्बर प्लेट UP62BN0216 चेसिस नं. MD634BE49J2D56103 इंजन नं. BE4DJ2456706, अपाचे रंग नीला जिसपर नम्बर प्लेट UP67R7011  चेसिस नं. MD634BE42H2L13519 इंजन नं. BE4LH2512099 एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page