
मुख्यालय से जारी होगा स्किम कोड
Chandauli news: मारपीट व किसी भी तरह की अपराध में सबसे पहले लोंग डायल 112 मिलाते है। इवेंट मिलने के बाद डायल 112 की गाड़ियां मौके पहुंचती है। जहाँ दोनों पक्ष को सुनकर शांति ब्यवस्था के लिए सम्बंधित पुलिस चौकी व कोतवाली को अवगत करा देती है। लेकिन शासन ने इस दयाल 112 को और प्रभावी बनाने के लिए 25 चारपहिया वाहन जिले को उपलब्ध करा रही है।
शासन डायल 112 को प्रभावी बनाने के लिये स्किम पुनर्थवस्थापना लागू करने जा रही। किसके तहत 05 स्किम कोड़ लागू होगा। जिसके तहत अब जिला पुलिस के सहयोग में यह कार्य करेगी।

डायल 112 के नोडल अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुखराम भारती ने बताया कि कुल 05 स्किम कोड़ लागू होगा। जो हेडक्वार्टर से उसका सर्कुलर जारी होगा। मुख्यालय से स्किम कोड लागू होते ही 112 कि गाड़ियां निर्धारित क्षेत्र में पहुंच जाएगा। इसमे उन्होंने बताया कि पांच कोड लागू होगा। इसमें ए कोड़ लागू होते ही पीआरबी थाना क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों के पास पहुंच जाएगी। मिश्रित आबादी हिन्दू,मुस्लिम के क्षेत्र की सुरक्षा ब्यवस्था के लिए कोड बी लागू होगा। स्कूल-कालेज,विश्वविद्यालय के सुरक्षा ब्यवस्था को कोड सी में रखा गया है। भीड़ भाड़ व साप्ताहिक बाजारों के सुरक्षा ब्यवस्था को कोड डी की श्रेणी में रखा गया है। वाहनों की चेकिंग, नाका बंदी व अन्य सुरक्षा को स्किम कोड ई की श्रेणी में रखा गया है।
शासन स्तर से स्किम कोड लागू होगा। जिसके बाद कोड के हिसाब से पीआरबी अपने निर्धारित स्थान व क्षेत्र में पहुंच कर सुरक्षा ब्यवस्था का मोर्चा संभालेंगे।