
डीआईजी परिक्षेत्र ने तीन वर्ष की अवधि पूर्ण न होने पर ट्रांसफर किया आदेश किया निरस्त
Chandauli news: डीआईजी परिक्षेत्र ने पिछले दिनों 90 निरीक्षको को गैर जनपद स्थानांतरित कर दिया था। जिसे तीन दिन बाद ही 43 निरीक्षको के स्थान्तरण को निरस्त कर दिया।

इसमें चन्दौली से ट्रांसफर हुए बबुरी इंस्पेक्टर अनिल पांडेय, अलीनगर शेषधर पांडेय, इंस्पेक्टर दीन दयाल पांडेय, बलुआ इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा के सहित जिले से बाहर गए 13 निरीक्षक शामिल है।