केसीसी बैंक, बीमा कम्पनी के अलावा जिलाकृषि कार्यालय में करें आवेदन
चंदौली। पिछले कई दिन से खराब मौसम से रवि की फसल में काफी नुकसान हुआ है। जिसकी क्षतिपूर्ति प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कम्पनी द्वारा किया जाएगा। इसका लाभ उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड से अपने फसल का बीमा कराया होगा। इसके लिए फसल नुकसान की जानकारी 72 घंटे के अंदर देनी होगी। जिसका आकलन कराकर क्षतिपूर्ति की प्रकिया की जाएगी।
उप कृषि निदेशक वसन्त दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत वर्तमान रबी सत्र में जिन कृषकों के द्वारा अपनी फसल का बीमा कराया गया है वह अपने फसल नुकसान के लिए बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18008896868 एवम 18002660700 पर कॉल करके ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं। किन्ही कारणों से उपरोक्त दोनों नंबरों पर संपर्क नहीं स्थापित हो रहा है तो बैंक से आपके द्वारा बीमा कराया गया है। उस बैंक में या कृषि विभाग के विकास खंड स्तरीय राजकीय बीज गोदाम अथवा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में लिखित रूप से भी अपना प्रार्थना पत्र प्राप्त करा सकते हैं | किसान भाई द्वारा फसल क्षति की सूचना 72 घण्टे के अंदर टोल फ्री नंबर अथवा लिखित रूप से कार्यालय में नही दिया जाता है तो उनको क्षतिपूर्ति देना संभव नही होगा।