
26 फरवरी तक बन्द रहेगा नगवां चोचकपुर घाट, नही पार होगा मोटरसाइकिल व चारपहिया
नाव के सहारे एक माह दो माह तक यात्रा करेंगे यात्री
Chandauli news: महाकुम्भ में श्रद्धलुओं के स्नान के लिए प्रयागराज में लगभग 12 किमी तक घाट बनाया गया है। इन घाटों पर जाने के लिए पीपा पुल भी बनाये गए है। जिसमें चेकर्ड प्लेट की आवश्यकता है। ऐसे में चन्दौली के नगवां घाट स्थित चोचकपुर पीपा पुल पर लगे सभी चेकर्ड प्लेट को प्रयागराज भेज दिया गया। जिसके कारण चोचकपुर घाट से कुम्भ समाप्ति तक मोटरसाइकिल व चारपहिया वाहन के आवागमन को बन्द रखा जाएगा।

अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि० राजेश कुमार ने बताया कि चन्दौली- गाजीपुर के मध्य बने नगवां चोचकपुर घाट पर निर्मित पान्टूनपुल पर आवागमन 07.01.2025 से महाकुम्भ 2025 की समाप्ति तक आवागमन बन्द रहेगा। उक्त अवधि में पैदल यात्रियों हेतु नौका संचालन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिसके माध्यम से पैदल यात्री आवागमन करेंगे। जबकि चारपहिया वाहन सैदपुर या फिर जमानियां होते हुए चन्दौली आएंगे।