
दो माह में ही बबुरी निरीक्षक का खुला भाग्य का पिटारा अब सैयदराजा का मिल गया चार्ज
Chandauli news: नगर पंचायत उपचुनाव में लापरवाही के आरोप में घिरे सैयदराजा के प्रभारी मुकेश तिवारी को जांच होने तक पुलिस लाईन से सम्बद्ध कर दिया गया था। हलांकि अभी जांच की फाइल तक भी नही खुली इसके पूर्व ही उन्हें बबुरी थाने का चार्ज दे दिया गया। मुकेश के बबुरी जाने के साथ ही यहां के इंचार्ज विन्देश्वरी प्रसाद पांडेय का भी भाग्योदय हो गया। विन्देश्वरी प्रसाद को बबुरी से सैयदराजा भेजा गया।

नगर पंचायत उपचुनाव के दिन भाजपा विधायक सुशील सिंह ने सैयदराजा के तत्कालीन प्रभारी मुकेश तिवारी पर अनियमितता व लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी होने के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे थे। मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

सैयदराजा विधायक ने सैयदराजा प्रभारी के लापरवाही जब गिनाना शुरू किया तो अधिकारी निरुत्तर हो उठे। उन्होंने मांग किया कि प्रभारी निरीक्षक को तत्काल सस्पेंड कर जांच कराया जाय। हलांकि अधिकारियों ने लिखित शिकायत की बात कहते हुए कार्यवाही अधिसूचना के उपर टाल दिया। उधर विधायक ने भी तत्काल शिकायती पत्र मजिस्ट्रेट को दिया। हलांकि दो दिन बाद मतगणना का कार्य हुआ। उसमें भाजपा प्रत्याशी को विजय मिल गयी। इसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली। हलांकि इसके पूर्व ही प्रभारी निरीक्षक को सैयदराजा से हटाकर लाइन से सम्बद्ध कर दिया गया।
सूत्रों की माने तो अभी शिकायती मामले का जांच शुरू भी नही हुआ है। उंसके पूर्व ही चार्ज दे दिया गया। मुकेश तिवारी को चार्ज देने के कारण एसपी के तत्कालीन पेशकार विन्देश्वरी प्रसाद पांडेय के भाग्य का पिटारा खुल गया। दो माह पूर्व पेशकार से बबुरी प्रभारी निरीक्षक बनकर चार्ज लिए विन्देश्वरी प्रसाद को सैयदराजा भेजा गया।