
लड़की बरामद करने के नाम पर पिता से पैसा मांगने व जलील करने का ऑडियो वायरल
Chandauli news: सदर कोतवाली के एक गांव का ब्यक्ति अपने पुत्री के द्वारा उठाये गए गलत कदम की वजह से बेबस हो गया है। अब भी उसे अपने पास रखने की ईच्छा के आस में पुलिस से सहयोग मांगना काफी नागवार लगा। पहले तो उसका पुलिस ने सामाजिक चीरहरण किया। अब लड़की को दूसरे प्रांत से ले आने के लिए पैसे की मांग करने लगा। गरीब व बेबस पिता ने पुलिस की मुहमांगी कीमत को देने में असमर्थता जतायी। जिसके बाद तो दरोगा ने थाने में ही पिता को अपने अपशब्दों से नंगा कर दिया।
पुलिस थाना परिसर में दरोगा के शब्दों से अपमानित पिता अपने आप को कोष रहा था कि उसकी अपनी संतान जिसे अपने हिस्से के सुख में कटौती कर उसकी ईच्छा को पूरा किया। लेकिन बड़ी होने के बाद उसकी एक नादानी ने पिता को जलालत झेलनी पड़ रही है। इसके बाद भी वह अपने नाबालिक बेटी को पाने की इच्छा में यह जलालत सहन कर जा रहा है। थाना परिसर में पीड़ित के साथ इस तरह के दुर्व्यवहार व पैसे की मांग करने का ऑडियो किसी ने रिकार्ड कर लिया। जो सार्वजनिक हो गयी। मामले का पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने संज्ञान भी लिया। जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक ने सीओ सदर को दे दिया। तीन दिन का समय व्यतीत होने के बाद भी अभी तक जांच अधिकारी यह नही पता कर पाए कि आखिर आवाज किस दरोगा की है। जबकि उस ऑडियो को सुनकर विभाग के एक एक कर्मचारी पहचान जा रहे है। यह वही दरोगा है जो अपने कारनामे के कारण बिहार प्रान्त के जेल की हवा खा चुके है। बिहार में शराब बंदी के बाद भी मदोदय के पास से बिहार पुलिस ने शराब बरामद किया था। ऐसे भ्रस्टाचार के मामले में भी साहब गम्भीर नही है या फिर उक्त दरोगा पर मेहरबान है।
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद होगी कार्यवाही– एसपी
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दरोगा का पीड़ित के साथ दुर्व्यवहार व पैसा मांगने का ऑडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया है। दरोगा द्वारा पीड़ित से पैसा मांगने की बात स्पष्ट है, लेकिन किस दरोगा का आवाज है इसकी जांच के लिए सीओ सदर को जांच दी गयी है। यह किसकी आवाज है बस इस बात का पता लगाना है। आवाज स्पस्ट होने पर कार्यवाही निश्चित है।