
सकलडीहा के रतनपुरा गांव में विकलांग की जमीन पर हो रही थी खुदाई
Chandauli news: सकलडीहा तहसील के रतनपुरा गांव में हो रही अवैध खुदाई की जानकारी पर सकलडीहा एसडीएम पहुंच गए। जहां बिना अनुमति के दिव्यांग की जमीन पर हो रही खुदाई पर जेसीबी को सीज कर दिया। वहीं लगभग 08 फीट से अधिक की गहरी खुदाई पर पांच लाख रुपया का खनन अधिकारी ने जुर्माना किया।

सकलडीहा एसडीएम से किसी ने रतनपुरा में हो रहे खुदाई की शिकायत किया। इसपर एसडीएम स्वयं नायब तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद वहां से लेखपाल कानूनगो व खनन अधिकारी को बुलाया। एसडीएम के सूचना पर तत्काल अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच में पता चला कि उंक्त जमीन गांव के ही विकलांग कल्लू धीमण की जमीन थी। जिसमें खुदाई हो रही रही। लगभग 8 फिट से अधिक गहरी खुदाई मिली। इसपर खान अधिकारी ने 05 लाख रुपया का जुर्माना लगाया। सकलडीहा थाने से पुलिस बुलाकर जेसीबी को थाने भेजकर सीज करा दिया।
इस सम्बंध में एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि अवैध खनन किसी भी स्थिति में नही होने दिया जाएगा।