पुलिस आयुक्त कार्यालय में महिला से छेड़खानी करने वाला सिपाही भेजा गया उन्नाव

चन्दौली में तैनात बाबू भी कार्यमुक्त,सिपाही को पांच बार मिल चुकी है प्रतिकूल प्रविष्ट
Lucknow news: रक्षाबन्धन के दिन बाराबंकी से ट्रांसफर पर आयी महिला सिपाही से पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात सिपाही ने छेड़खानी कर दिया। जिसकी शिकायत पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि ने जनच बैठा दिया था। अभी विशाखा कमेटी जांच कर रही है। लेकिन आरोपी सिपाही का प्रशासनिक स्थानांतरण उन्नाव कर दिया गया है।
यह भी पढ़े…http\\news place. inमहिला मुंशी से छेडख़ानी के मामले में लीपापोती, स्थानांतरित बाबू कार्यमुक्त
रक्षाबन्धन के दिन पुलिस आयुक्त कार्यालय में बाराबंकी से स्थानांतरित होकर आयी महिला सिपाही अपनी आमद कराने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुँची थी। उसने कमरा नम्बर 57 में बैठे सिपाही मो जावेद के पास गयी। जहां जावेद ने पहले उसे कुर्सी पर बैठकर बातचीत शुरू किया। इसके बाद उसके साथ छेड़खानी करने लगा। महिला सिपाही ने जब विरोध किया तो उसे मनमाफिक पोस्टिंग दिलाने का लालच दिया था। महिला सिपाही दूसरे दिन बड़े बाबू कार्यालय में जाकर लिखित शिकायत की थी।
सूत्रों की माने तो आरोपी सिपाही को इसके पूर्व भी पांच बार प्रतिकूल प्रविष्टि मिल चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि अभी विशाखा कमेटी जांच कर रही है। उसकी रिपोर्ट आने पर दोषी के खिलाफ कारवाही की जाएगी। उधर चन्दौली में भी एसपी कार्यालय के बड़े बबु शाखा में तैनात बाबू ने महिला मुंशी के साथ छेड़खानी कर दिया था। जिसे news place. in ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसपर चन्दौली एसपी डॉ अनिल कुमार ने बाबू को कार्यमुक्त कर दिए। उक्त बाबू का ट्रांसफर पिछले चार वर्ष से डीजी कार्यालय के लिए हुआ था।