
भाजपा के मनोनीत सदस्य के सुरक्षा में लगे थे सुरक्षा कर्मी
Chanadauli news: सकलडीहा कोतवाली के सेकेंड मोबाइल में सवार पुलिस कर्मियों ने हरितालिका तीज पर्व को देखते हुए ठेला पर फल बेच रहे दुकानदारों का दुकान सहित फल पलट दिया। जिससे दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया। पुलिस के इस ब्यवहार पर आस पास के दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद उन लोंगो पर भी पुलिसिया कार्यवाही करने की धमकी देते हुए यह पुलिसकर्मी आगे निकल गए।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के मनोनीत सदस्य का सैदपुर से चन्दौली डॉक बंगला जाने के प्रोटोकाल था। उनके सुरक्षा में सकलडीहा कोतवाली के सेकेंड मोबाइल पर कस्बा इंचार्ज हमराहियों के साथ अम्बेडकर तिराहे के पास पहुंचे थे। तिराहे पर पहुंचने के बाद देखा तो तीज पर्व को लेकर ठेला पर फल की अस्थायी व स्थाई दुकानदार सड़क तक अपने दुकान को फैलाये हुए थे।
जाम की स्थिति बन गयी। इसपर सड़क खाली कराने के चक्कर में पुलिस कर्मियों ने दुकानदारों को तितर बितर करना शुरू कर दिया। उधर त्योहार के दिन दुकानदारी चौपट होने का हवाला देते हुए कुछ ने ढिलाई दिखाई। इसपर वर्दी की रौब व दूसरे तीखी धूप ने पुलिस कर्मियों का मिजाज बिगाड़ दिया। फिर क्या था देखते ही देखते ठेला को फल सहित पुलिसकर्मी पलट दिये। पुलिस के इस ब्यवहार से अन्य दुकानदार ठेला लेकर भागने लगे। भगदड़ कि स्थिति हो गयी। कुछ दुकानदारों ने पुलिस के इस कृत्य का विरोध किया तब उन सभी को भी कानूनी दाव पेंच का हवाला दिया।