
शराब से संतृप्त होने के लिए तीन दिन से होटल का कमरा बुक कर रह रहा था मृतक
कहीं मुगलसराय से हो रही शराब तश्करी का सिंडिकेट तो नहीं
शव को पुलिस ने भेजा अस्पताल, खंगाल रही फुटेज
Chandauli news: मुगलसराय के धर्मशाला रोड़ स्थित एक होटल की बालकनी से गिरकर एक ब्यक्ति की मौत होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को होटल के कमरे से शराब की कई खाली बोतल मिली है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं होटल के सीसी टीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

धर्मशाला रोड़ स्थित होटल ब्यू में रोहतास बिहार के सोहवलिया निवासी अशोक सिंह पिछले तीन दिन से कमरा नंबर 203 में रह रहा था। रविवार को कमरे के बाहर बालकनी से सटी सकरी गली में शव मिला। सूत्रों की माने तो रात्रि में तीन से चार की संख्या में लोग कमरे पर एक साथ जुटे थे। उसमें फायर विभाग के भी एक दो लोंगो के साथ होने की बात सामने आ रही।
सूत्रों की माने तो मुगलसराय से शराब की तश्करी ब्यापक पैमाने पर ट्रेन व बिहार जाने वाली बसों से होती है। कहीं इस सिंडिकेट में तो अशोक का हाथ नहीं। हालांकि जानकारी के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने जब होटल के कमरे का जांच किया तो उसमें शराब की खाली कई बोतल मिली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है।