
किन्नरों का उत्पात देख भाग खड़े हुए प्रभारी
चहनियां। बलुआ थाने पर मंगलवार को किन्नरों ने कब्जा कर लिया। उनके आतंक से पुलिस भाग खड़ी हुई। घण्टों तक इन सभी ने थाने पर बवाल काटा। इनके नग्न प्रदर्शन से पुलिस परेशान हो गयी। सड़क पर भीड़ जमा हो गया। घंटे भर के उत्पात के बाद सब शान्त हुए।
बलुआ प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को यह सब बाजार में घूम रहे थे। तब तक दूसरा खेमा भो पहुंच गया। अब आपसी बंटवारे को लेकर इन सभी मे बवाल हो गया। जिसके बाद एक पक्ष थाने आकर दूसरे खेमे को पकड़ने के लिए दबाव बनाने लगा।
0