सर्विलांस व स्वाट की मदद से बबुरी को मिली सफलता
चंदौली। बबुरी पुलिस को क्राइम ब्रांच व स्वाट टीम की मदद से 45 लाख रुपया कीमत का शराब पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने शराब के साथ दो तश्करो को भी धर दबोचा है।
बबुरी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि रात्रि के 12 बजे करीब गश्त में थे। उसी दौरान सर्विलांस की टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक शराब बिहार जाने के लिए मिर्जापुर के रास्ते आ रही है। सर्विलांस की सूचना पर स्वाट विभाग भी सक्रिय हो गया। यह लोग ट्रक के ड्राइवर का लोकेशन चेक करते हुए पुलिस अकोढवा गांव के समीप एक ट्रक संख्या यूपी 78 बीटी 8873 मिली। जिसे रोकने की कोशिश किया गया। ट्रक पूरी तरह तिरपाल से बंधा था। जिसे रोककर जांच किया गया तो उसमें शराब की पेटी दिखी।
थाने पर लाकर जब ट्रक से शराब की पेटी उतार कर गिनती की गयी तो 310 पेटी शराब मिली। जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपया है।पकड़े गए तश्कर में कुलदीप शर्मा सुल्तानपुर व रज्जन प्रतापगढ़ का निवासी है। इस दौरान सर्विलांस प्रभारी श्याम जी यादव, राणा प्रताप, अमित सिंह, नीरज मिश्रा, देवेंद्र के अलावा बबुरी एसओ व एस आई अवधेश नारायण, विजय बहादुर सिंह उपस्थित रहे।