
सदर इंस्पेक्टर के अलावा स्वाट व सर्विलांस की लगी पूरी टीम
Chandauli news: गुरुवार की देर शाम जिले की सर्विलांस व अपराध शाखा के साथ साथ कोतवाली पुलिस ने एक हेरोइन तश्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तश्कर के पास से 28 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है। जिसका अंतराष्ट्रीय बाजर में कीमत 12लाख 50 हजार है।
अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि सदर इंस्पेक्टर राजीव सिंह अपने हमराह के साथ रात्रि गश्त में थे। उसी दौरान साइबर व स्वाट टीम के प्रभारी अपने हमराह के साथ पहुंच गए। टीम ने मादक पदार्थों के तश्कर को आस पास आने की बात बताया। जिसके बाद टीम ने आस पास के लोंगो से पूछताछ शुरू कर दी। जहां उन्होंने साव जी के पोखरे पर बैठे एक व्यक्ति को पुलिस ने बुलाया तो वह भागने लगा। इनके बाद पुलिस के लोग दौड़ा कर पकड़ लिए। थाने पहुंचकर जब पूछताछ करते हुए जमातलाशी किया तो उसके पास से 28 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।
28 ग्राम हेरोईन को पकड़ने ये लोग रहे शामिल
सदर इंस्पेक्टर राजीव सिंह के अलावा उप निरीक्षक रविन्द्र, हेड कांस्टेबल बंटी सिंह, रामाशीष ,गौतम कुमार , सरोज, सुशीला सिंह, स्वाट से श्याम जी यादव , देवेंद्र, प्रेम,नीरज मिश्रा, अजीत कुमार सिंह व गणेश, स्वाट टीम के शैलेन्द्र प्रताप , आनन्द कुमार ,राणा प्रताप, अमित कुमार सिंह, बिजेंद्र प्रताप सिंह , प्रीतम कुमार व राजेश यादव शामिल रहे।