
520 का लक्ष्य अब तक 94 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
केंद्र व राज्य सरकार दे रही अनुदान, फिर भी लाभ नही ले रहे किसान
Chandauli news:किसानों के खेती को आसान बनाने के लिए सरकार किसानों को सोलर पंप अनुदान पर लगवा रही है। इसके लिए 540 किसानों का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अब तक केवल 94 किसान इस योजना के लिए आवेदन किये है।

उप कृषि निदेशक भीमसेन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25में सोलर सिंचाई पम्प के कुल 540 लक्ष्य प्राप्त हुए है। जिसमें अभी तक मात्र 94 किसानों द्वारा सोलर सिंचाई पम्प की बुकिंग विभागीय पोर्टल www.upagriculture.gov.in पर किया गया है। जनपद में 2 एच.पी., 3 एच.पी., 5 एच.पी., 7.50 एच.पी. एवं 10 एच.पी. के सोलर सिंचाई पम्प 60 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। जिसकी बुकिंग विभागीय पोर्टल www.upagriculture.gov.in पर कर सकते है। बुकिंग के समय किसान भाई को रू0-5000 टोकनमनी के रूप में आनलाईन भुगतान करना होगा, शेष 40 प्रतिशत कृषक अंश चालान के माध्यम से अथवा आनलाईन भुगतान गेटवे के माध्यम से जमा कर सकते है। यह अनुदान 2 एच.पी. 4 इन्च, 3 एच.पी. एवं 5 एच.पी. 6 इन्च, 7.50 एच.पी. तथा 10 एच.पी. हेतु 8 इन्च की बोरिंग कृषक के पास स्वयं का होना अनिवार्य है।