डीआईजी ने सभी एसपी को भेजा प्ररूप
बड़े बड़े होर्डिंग बनवाकर लगाए जाने का निर्देश
Azamagdh news: बलिया के नरहीं में पुलिस के वसूली का भंडाफोड़ करते हुए भ्रस्टाचार को उजागर करने वाले डीआईजी वैभव कृष्ण ने आजमगढ़ परिक्षेत्र में किसी भी प्रकार की वसूली नही होती है। इसका प्रमाण देने के लिये होर्डिंग लगाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षक को पत्र व प्रारूप भेजकर होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया है।
पिछले दिनों डीआईजी वैभव कृष्ण व एडीजी पीयूष मोर्डिया ने संयुक्त रूप से बलिया में छापेमारी किया। जहां नरहीं थाने क्षेत्र में बकायदे ट्रकों को रोककर वसूली की जा रही थी। इस कार्य में लिप्त थाना प्रभारी, कारखास व 16 अन्य लोंगो के खिलाफ एफआईआर किया गया।
एडीजी के संयुक्त छापेमारी से पूरे जोन से लेकर प्रदेश में हड़कम्प मच गया। अन्य जिले में वसूली के अड्डा बने करखासों को लाइन में भेजा जाने लगा। कुछ स्थानों पर निलंबन भी शुरू हो गयी। अब वसूली जैसी कार्यवाही न हो। इसके लिए जागरूक करने लिए डीआईजी होर्डिंग लगाने का निर्देश दिए है।