
विजलेंस टीम के साथ चल रहे पुलिस कर्मी व संविदाकर्मी के तहरीर पर अलीनगर में दर्ज हुआ मुकदमा
24 घण्टे पंचायत के बाद नही बनी बात, दोनों पक्ष से दर्ज हुआ एफआईआर
Chandauli news: माननीय बनने का ख्वाब पाले सकलडीहा से दो दो बार विधानसभा चुनाव में मुंह को खाने के बाद भी उच्च पदस्थ लोंगो द्वारा विधायक से सम्बोधन मात्र से सत्ता के नशे में चूर नेता जी अपने सरकार में ही वर्दीधारी कर्मी को लातघूसों से पिट दिए। यहां यक की उसे जबरदस्ती अपहरण करने जैसी स्थिति उतपन्न कर थाने तक ले आये। जिसके बाद विभागीय व राजनैतिक दबाव शुरू हुआ। स्थिति यह हो गयी कि लगातार 24 घंटे तक पंचायत के बाद आखिरकार भाजपा नेता के अलावा एक ब्यक्ति को नामजद करते हुए 15- 30 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।

शुक्रवार को सकलडीहा से दो दो बार चुनाव लड़ने के बाद हार। चुके बबुरी क्षेत्र के नेता व उनके मुस्टंडों ने बिजली विभाग के बिजलेंस टीम में शामिल एक सिपाही के ऊपर टूट पड़े थे। लात घूसों से पिटने के बाद फार्च्यूनर में लादकर अलीनगर थाने ले आये। बिजलेंस टीम के कर्मी को पीटने की जानकारी के बाद बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए। सरकारी कर्मचारी को पीटने का मामला तूल पकड़ने लगा तो बीजेपी नेता ने भ्रस्टाचार का आरोप लगाया। इसके बाद देर रात तक पंचायत हुआ लेकिन दूसरे दिन विनोद शंकर पटेल निवासी धानापुर, जिला वाराणसी के तहरीर पर एक आधा दर्जन से उपर के संगीन धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए कर्मचारियों का मेडिकल जांच कराया गया।

तहरीर में विनोद शंकर पटेल ने भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी पुत्र श्यामधर तिवारी निवासी बबुरी व मदन चौहान पुत्र रुपनाथ सहित 20 अज्ञात के खिलाफ़ तहरीर दिया। जिसमें उसने आरोप लगाया कि सैदपुरा में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग के साथ प्रवर्तन दल में कांस्टेबल भी था। मदन पर जब बिजली चोरी का कार्यवाही शुरू हुआ यो इसने हल्ला मचाना शुरू किया। जिसे रोकने का प्रयास किया गया। इसी बीच सूर्यमुनि तिवारी व उनके साथ 15- 20 मुस्टंडों ने कालर पकड़कर खींच लिया। उनके साथ मारपीट भी किया गया। गाड़ी में अपहरण करने की नियत से जबरदस्ती कोहिनी से मारते हुए लाद कर कुछ देर तक इधर।से उधर घुमाया और मारपीट किया गया। जिसके कारण गम्भीर चोट आयी है।
भाजपा नेता के इस कृत्य के बाद जो उच्चस्तरीय पंचायत हुआ उनमें कांस्टेबल के खिलाफ ही कार्यवाही की बात चलने लगी। मामले को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने संज्ञान लेते हुए हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग किया। इसके बाद समाजवादी पार्टी के एक्स ट्वीट से यह पोस्ट किया गया कि अब कब बाबा का बुलडोजर चलेगा। लगातार मामला हाईजैक होते देख आनन फानन में पीड़ितों का मेडिकल कराकर एक दर्जन बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया।