
एडीजी ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
2015 से वार्डेन ने कई बार छेड़खानी करने का लगाया आरोप
Chandauli news: जिला मुख्यालय से 04 किमी दूर झांसी गांव के बीच ताल में बने एक नर्सिंग कालेज के वार्डेन ने चेयमैन पर छेड़खानी करने की कोशिश व जबरदस्ती गहना छीनने के साथ साथ बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए एडीजी पीयूष मोर्डिया से शिकायत की है। महिला वार्डेन के शिकायत पर एडीजी ने एसपी चन्दौली को मुकदमा दर्ज कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद सदर कोतवाली में चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज होते हड़कम्प मच गया है।

जिला मुख्यालय से चार किमी दूर जीटी रोड के किनारे यथार्थ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज बना हुआ है। यहां पैरामेडिकल की छात्राएं हॉस्टल में रहती है। इन सभी के देख रेख के लिए वार्डेन की तैनाती की गई है। चेयमरमैन का पूरा परिवार भी उसी कैम्पस में रहता है। अब वार्डेन ने डायरेक्टर के ऊपर संगीन आरोप लगाया है। कालेज की वार्डेन ऋतु पुत्री सोती ने एडीजी के यहां उपस्थित होकर आरोप लगाया कि वह और उसकी 09 साल की बेटी नर्सिंग कालेज में 2015 से तैनात है। उंसके साथ डायरेक्टर डॉ धनन्जय सिंह कई बार गलत कार्य करने की कोशिश किये। लेकिन जब हमने इसका प्रतिकार किया तो उन्होंने माफी मांगते हुए यह कहकर बात को टाल दिया कि उसका करेक्टर चेक कर रहे है।

लेकिन यह हरकत उनकी कम नही हुई। शाम को अक्सर वह अपनर ऑफिस में बैठकर प्रार्थिनी को ऑफिस में बुलाते रहते है। पिछले दिनों अचानक यह ऑफिस में फिर रोज की तरह बुलाये और कहने लगे कि अब तक तुम कितना गहना बनवाई हो। हमने कहा इसका क्या मतलब तो यह कुर्सी से उठकर हमारे पास आ गए। मैं डर गई थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि गले की चैन अंगूठी सब निकलवा लिए। कहा कि रूम में जो गहना है उसे भी ले आओ।


दूसरे दिन पुनः ऑफिस में बुलाए और लखनऊ फ्लैट की चाबी दिखाते हुए कहे चलो लखनऊ घुमा लाये। जब हमने विरोध किया तो कहे कल का जो सामान है उसे वापस कर दूंगा और मालामाल बना दूंगा। उन्होंने हाथ पकड़ लिया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उन्होंने गार्ड को बुलाकर कहा जब तक हम कहें ऋतु बाहर नही जाएगी। पीड़ित महिला के आरोप के बाद एडीजी ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया। सदर कोतवाली में धारा 74, 352, 351(2) 316 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।