
राबिस गिट्टी से गढ्ढे को तेजी से पाटने लगा पीडब्ल्यूडी विभाग
Chandauli news: जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने चन्दौली- सैदपुर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के बाद भी विभाग द्वारा गम्भीरता न लेने पर इस समस्या को लेकर स्वयं गम्भीरता हो गए है। उन्होंने विभगीय अधिकारियों की नकेल इस बार ठीक ढंग से कस दिए। जिसका परिणाम रहा कि खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन बाद ही विभाग आपाधापी में तेजी से गढ्ढा पाटने में लग गया है।

चन्दौली से सैदपुर तक सड़क को स्टेट हाइवे के रूप में 4लेन की स्वीकृति मिली है। इसके लिए धन भी कार्यदायी संस्था को मिल गया है। लेकिन कार्य कच्छप गति से चल रहा है। जबकि सड़क की स्थिति यह हो गयी है सड़क “झुमरी तलैया” हो गयी है। इस सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने से कम नही है। बिन वजह लोग रोगी हो रहे है। इस समस्या को news place ने शुक्रवार के अंक में ” साहब!कुछ तो करिए चन्दौली चहनियां आने जाने वालों की टूट जा रही कमर” शीर्षक से खबर प्रकाशित किया। जिसपर जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने काफी गम्भीरता से लिया। जिलाधिकारी ने नवरात्रि से पहले सड़क को गढ्ढा मुक्त कराने का आश्वासन दिया था।

जिलाधिकारी के गम्भीरता का असर दूसरे दिन हो दिखने लगा। गिट्टी व भस्सी से गढ्ढा पाटने का कार्य शुरू हो गया। हालांकि यह वैकल्पिक ब्यवस्था से कुछ दिन तक ही राहत मिलने वाली है।